Join Cartoon Against Corruption
var addthis_config = {
services_overlay:'facebook,twitter,email,print,more'
}
व्यंग : गाँधी के तीन बन्दर cartoon against corruption
![]() |
व्यंग : गाँधी के तीन बन्दर |
स्वर्ग में एक दिन महात्मा गांधी को चित्रगुप्त मिल गए.
दोनों ने एक दूसरे से हालचाल पूछा.
फिर गांधी को कुछ याद आया और उन्होंने चित्रगुप्त से पूछा कि मैं तीन बंदरों को छोड़ कर आया था भारत में.. उनके बारे में कुछ जानकारी है.
तो चित्रगुप्त ने कहा कि वो तो बड़े मस्त हैं.
तो गांधी जी ने पूछा कि क्या कर रहे हैं.
तो चित्रगुप्त ने बताया कि एक जिसने आंख बंद कर रखी है वो तो कानून बन गया है. इतना फैमस हो गया कि अमिताभ बच्चन भी गाता फिरता है कि ये अंधा कानून है.
दूसरा सरकार बन गया है. वह किसी की सुनता ही नहीं है. लाखो लोग सड़क पर आकर नारा लगाते हैं फिर भी वो नहीं सुनता है.
फिर गांधी जी ने पूछा कि और वो तीसरा क्या कर रहा है.
इस पर चित्रगुप्त ने कहा अरे वो गूंगा....वो तो आजकल प्रधानमंत्री बन गया है..........